राकेश टिकैत के भांजे की अगुआई में भाकियू की भरी पंचायत में युवक की बेरहमी से पिटाई, मुकदमा दर्ज

बागपत के दोघट कस्बे में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी ने बड़ौत शहर के चर्चित सीमेंट व्ययवायी प्रदीप शर्मा हत्याकांड में हिरासत में लिए गए मौजिजाबाद नांगल गांव के प्रधान को छुड़ाने के लिए अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की पंचायत बुलाई थी, जिसमें करीब तीन सौ लोग पहुंचे थे.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पंचायत में शामिल कुछ युवकों ने सड़क पर जा रहे एक युवक की पिटाई कर दी और पीटते हुए उसे पंचायत में ले आए. पंचायत में युवक बेहोश होकर गिर पड़ा. आरोप है कि युवक की जेब से 30 हजार रुपए भी निकाल लिए गए. उसके बाद उसे दोघट थाने ले गए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. इस घटना को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने पंचायत में शामिल मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लगभग तीन सौ कार्यकर्ता हुए शामिल
बागपत के बड़ौत शहर में पिछले साल चर्चित सीमेंट व्यवसायी प्रदीप आत्रेय की हत्या कर दी गई थी. मामले में बड़ौत पुलिस द्वारा पकड़े गए मौजिजाबाद नांगल के ग्राम प्रधान बिजेंद्र को छुड़ाने के लिए कल शाम दोघट कस्बे में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी ने अपने ही आवास पर पंचायत बुलाई थी, जिसमें लगभग तीन सौ कार्यकर्ता और दूसरे लोग शामिल हुए थे.

कार से नीचे उतारकर की पिटाई
पंचायत में शामिल प्रधान बिजेंद्र का भतीजा और कुछ युवक आवास के बाहर खड़े थे. इसी बीच मौजिजाबाद नांगल का रहने वाल सक्षम शर्मा कार से अपने भाई के साथ घर जा रहा था. राजेंद्र चौधरी के घर के बाहर खड़े प्रधान बिजेंद्र के भतीजों की नजर कार में बैठे सक्षम शर्मा और उसके भाई पर पड़ी तो पंचायत चुनाव की रंजिश और ग्राम प्रधान के पकड़े जाने से नाराज उन्होंने सक्षम शर्मा की कार को घेर लिया और कार से नीचे उतारकर पिटाई कर दी.

पिस्टल से फायर करने का लगाया आरोप
आरोपी सक्षम की पिटाई करते हुए पंचायत में लेकर आए और वहां भी उसकी पिटाई की गई. पिटाई की वजह से सक्षम बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. आरोपी यहीं नहीं रुके और उसके बाद सक्षम और उसके भाई को पकड़कर दोघट थाने में ले गए और सक्षम पर पिस्टल से फायर करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. युवकों ने सक्षम की कार से बरामद पिस्टल भी पुलिस को सौंप दी.

जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
थाने में सक्षम की हालत बिगड़ गई तो पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सरेराह और पंचायत में बेहोश गिरे सक्षम का किसी व्यक्ति ने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना से ब्राह्मण समाज के के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और मौजिजाबाद नांगल गांव में बैठक कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाने में तहरीर भी दी.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मेरठ मंडल अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज के युवक को जिस तरह भाकियू की पंचायत में पीटकर अधमरा किया है, समाज उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगा. ये सरेआम गुंडई हुई है और इसमें समाज पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने सक्षम शर्मा के भाई मनोज की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, कार से बरामद पिस्टल के बारे में सक्षम का कहना है कि वो बड़ौत गया था और उसके दोस्त की पिस्टल उसकी कार में छूट गई थी. पिस्टल लाइसेंसी है. ये भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी जेब से 30 हजार रुपए भी निकाल लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here