केंद्रीय मंत्री अठावले पहुंचे हाथरस, बोले- मृतक के परिवार में एक सदस्य को मिले सरकारी नौकरी

सिकंदराराऊ हादसे के तीन मृतकों के परिजनों से 9 जुलाई को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने नवीपुर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचकर मुलाकात की। मंत्री ने मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। बाबा नारायण साकार हरि की संपत्ति से भी मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की।

मोहल्ला नवीपुर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने मृतक आशा देवी, मुन्नी देवी व ओमवती के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने तीनों परिवारों के सदस्यों से उनकी स्थिति जानी। घटना पर दुख प्रकट किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य योजनाओं का लाभ आप ले सकते हैं। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के लिए वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे। 

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने पीड़ित परिवारों से कहा कि रोजगार के अच्छे साधन के लिए मुद्रा लोन व अन्य योजनाओं से मदद ले सकते हैं। जो थोड़े-बहुत पढ़े-लिखे हैं, वह इसके लिए आवेदन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here