प्रदीप और मुझे एक कर दो… मंदिर में मिला लड़की का लव लेटर, लगाई अनोखी अर्जी

कहा जाता है कि अपने प्यार को पाने के लिए लोग हद से गुजर जाते हैं. वो सारे जतन करते हैं, जिससे उनका प्यार कैसे भी उन्हें मिल जाए. इश्क के रोग में डूबे लोग भगवान पर सबसे ज्यादा ट्रस्ट करते हैं. वह प्रार्थनाओं में उन्हें मांगते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के एक बेहद प्रसिद्ध मंदिर में देखने को मिला. कोलार जिले के मालूर तालुक में चिक्कथिरुपति मंदिर के दान पात्र में आए खजाने को जब खोला गया तो उसमें नगदी, ज्वेलरी के अलावा एक लव लेटर भी मिला.

दान पात्र से मिले लव लेटर किसी युवती ने लिखा था. उसमें उसने भगवान से अपने बॉयफ्रेंड से मिलाने की गुहार लगाई है. जब दान पेटी को खोलकर उसमें रखी रकम को निकाला गया, तो इस दौरान मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों को एक युवती द्वारा लिखा गया यह लव लेटर मिला. मंदिर की दान पेटी में 49,09,660 रुपये नकद, 35 ग्राम सोना, 184 ग्राम चांदी और विदेशी करेंसी भी निकली है.

लेटर में लिखा ये बातें

युवती ने लेटर में लिखा, ‘मुझे और मेरे बॉयफ्रेंड को एक कर दो. भगवान मुझे भरोसा दो, कि वह मुझे कभी न छोड़े. अगर मेरी यह इच्छा पूरी हो गई तो मैं तुम्हारे सामने खुद को अर्पित कर दुंगी.’ लेटर में आगे लिखा था, ‘वेंकटरमण स्वामी, तिरुपति थिम्मप्पा, मैं आपके सामने आऊंगी और प्रार्थना करूंगी. प्रदीप और मुझे जल्द ही एक कर दो. वह मुझसे बहुत प्यार करता है. भगवान, वह मुझे छोड़ कर न जाए. वह मुझे ऑफिस और बाहर किसी और से भी ज्यादा प्यार करता है.’

मिले 49 लाख रुपये, सोना और चांदी

लेटर में युवती ने कहा है कि हम दोनों को जल्द से जल्द एक होना करा दो. युवती ने लेटर में लिखा, ‘जितनी जल्दी हो सके, चाहे मेरी भावनाएं उसके लिए कुछ भी हों, उसे उससे 7 प्रतिशत अधिक भावनाएं मिलनी चाहिए.’ युवती ने लेटर के जरिए भगवान के सामने अपने प्रेम का इजहार किया है. इधर, पिछले तीन महीनों में भक्तों ने चिक्कथिरुपति मंदिर के खजाने में 49 लाख रुपये दान किये हैं. इनमें 49,09,660 रुपये नकद, 35 ग्राम सोना, 184 ग्राम चांदी और विदेशी करेंसी जमा हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here