यूपी: बीते 24 घंटे में 25,858 नए कोरोना संक्रमित मिले, 352 लोगों की मौत

कोरोना के केसों में राहत मिलनी शुरू हो गई। यूपी में लगातार कोरोना मामलों में कमी आ रही है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को 24 घंटे में प्रदेश के अंदर 25858 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 कोरोना के केस सामने आए थे, साथ ही 32,494 लोग  कोरोना से ठीक हुए थे। उन्होंने बताया कि ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 38,683 संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। 

होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए हर जिले में तैनात होगा ऑक्सीजन रीफिलर 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलों में एक-एक ऑक्सीजन रीफिलर को होम आइसोलेशन के मरीजों को आपूर्ति करने के लिए नामित किया जाए। यदि किसी मरीज का परिजन सिलेंडर रीफिलिंग के लिए प्रयासरत हो तो उसकी मदद की जाए। पुलिस द्वारा किसी प्रकार के उत्पीड़न किये जाने की शिकायत न आए। मुख्यमंत्री मंगलवार को टीम 19 की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि  प्रदेश के कुछ जिलों के कई अस्पतालों में अव्यवस्था की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि कोविड अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक नियमित अंतराल पर भ्रमण करते रहें। सभी निजी एवं सरकारी कोविड अस्पताल में एक व्यक्ति की जिम्मेदारी तय की जाए कि वह दिन में कम से कम एक बार मरीज के स्वास्थ्य की अद्यतन जानकारी उसके परिवारीजन को अवश्य दे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here