झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर महुआ मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। इससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लिया है। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
थाना पनवाड़ी के जगपुरा निवासी सुरेश अहिरवार (35) अपने जीजा नवल किशोर (45) निवासी धवर्रा अजनर के साथ कस्बा कुलपहाड़ में बुआ की नातिन की शादी में शामिल होने आया था। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे जीजा-साले वैवाहिक कार्यक्रम निपटाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर महुआ मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पनवाड़ी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ दीपक दुबे ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। चालक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।