यूपी: खेत में मिला किशोरी का खून से लथपथ शव, दुष्कर्म की आशंका

यूपी के जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी का खून से सना शव अरहर के खेत में मिला। खेत में शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ लग गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस के मुताबिक, गला रेतकर किशोरी की हत्या की गई है। उसके अस्त-व्यस्त कपड़ों को देख ग्रामीणों में ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस  ने जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। 

नीलगाय भगाने के लिए खेत में गया था शख्स

प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाने से सटे जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे रेलवे लाइन के किनारे अरहर की खेत में गांव का एक व्यक्ति नीलगाय भगाने गया था। इस दौरान उसकी नजर एक किशोरी के खून से लथपथ शव पर पड़ी तो वहां से चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा।

जींस और टी-शर्ट पहनी थी किशोरी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों को सूचना दी तो वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर जंघई चौकी इंचार्ज राम विलास व थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे।  घटनास्थल पर मीरगंज, सरायममरेज और मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस बुला ली गई। फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड का भी सहयोग लिया गया। किशोरी नीले रंग जींस और इसी रंग की टी-शर्ट में थी। 

उसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। नाक से भी खून निकलने के निशान दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खेत में ही वारदात को अंजाम दिया गया है। किशोरी की पहचान नहीं हो सकी।  पुलिस ने आस-पास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास जरूर किया, लेकिन असफल रही। उसकी उम्र करीब 17 साल आंकी जा रही है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पहचान नहीं हो सकी है। दुष्कर्म की आशंका से उन्होंने इनकार किया।

मॉल में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पांच छात्र चिन्हित

बदलापुर पड़ाव स्थित शॉपिंग मॉल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड करने के मामले में खुलासे को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। इसमें शामिल पांच आरोपी जिले के प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज के छात्र हैं। पुलिस प्रशासन की तरफ से संबधित कॉलेज को पत्र भेजा गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। बीते दो मार्च को करीब 12 नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मॉल में घुसकर दुकानदारों पर हमला कर दिया। इसमें दिलाजाक मोहल्ला के मोहम्मद बिस्मिल्ला और जीशान अहमद घायल हो गए थे।सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया है। पुलिस विवेचना में यह सामने आया कि इसमें पांच ऐसे छात्र हैं, जो जिले के प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र हैं। इन छात्रों में कुछ के ऊपर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। इनके खिलाफ मुकदमे की भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कालेज को भी इस वजह से पत्र भेजा गया है कि वह भी अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों की करतूतों को जान सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here