उप्र: कांग्रेस ने पुनिया को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने विजयदशमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश इकाई की विभिन्न समितियों का गठन किया है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव रणनीति और योजना समिति, चुनाव समन्वय समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन किया है। चुनाव प्रचार समिति की अध्यक्षता पीएल पुनिया करेंगे।  

यूपी कांग्रेस में तीन उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 नए सचिव बने हैं। कई युवा चेहरों और अनुभवी नेताओं को समिति में जगह मिली है। चार नए जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं। साथ ही छह शहर अध्यक्ष बदल दिए गए हैं। 

यूपी कांग्रेस ने चुनाव संबंधित विभिन्न कमेटियां भी घोषित की हैं। चुनाव अभियान कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया, संयोजक राकेश सचान बने हैं। चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन राजेश मिश्रा बने हैं। इलेक्शन समन्वय समिति के चेयरमैन निर्मल खत्री और अखिलेश प्रताप सिंह संयोजक बने हैं। 

चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम और नदीम जावेद संयोजक बने हैं। मेनिफेस्टो कमेटी की जिम्मेदारी सलमान खुर्शीद और संयोजक सुप्रिया श्रीनेत बनी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here