नीट में इस बार यूपी का बोलबाला, अधिकतम सफल स्टूडेंट्स यूपी के

NEET result 2022 : नीट के रिजल्ट में इस बार यूपी के स्टूडेंट्स का बोलबाला रहा। सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में अधिकतम स्टूडेंट्स यूपी के हैं। इसके बाद स्थान आता है महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है। वहीं यूपी के ईशान अग्रवाल स्टेट टॉपर बने हैं।  उत्तर प्रदेश से इस बार 229115 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 219197 स्टूडेंटस परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 117316 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है, जो सभी स्टेट्स में से अधिकतम है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए। राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दिल्ली के वत्स आशीष बतरा को दूसरा स्थान मिला है।

इसके बाद अधिकतम सफल उम्मीदवारों में महाराष्ट्र का नाम आता है, जहां से 113812 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। उत्तर प्रदेश से टॉप 50 में ईशान अग्रवाल ने 99.99 परसेंटाइल के साथ आल इंडिया में 34वीं रैंक हासिल की है। ईशान को 700 अंक हासिल हुए हैं। ईशान बरेली के रहने वाले हैं।ईशान ने पहले ही प्रयास में नीट में सफलता हासिल की है। टॉप 20 टॉपर्स की बात करें तो इस बार छह उम्मीदवार कर्नाटक से, दो दिल्ली से, महाराष्ट, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान से और एक एक तेलंगाना, पंजाब और जम्मू कश्मीर से है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here