उप्र चुनाव: आम आदमी पार्टी ने 150 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। आप की इस लिस्ट में 150 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी ने ऐलान किया है कि वह सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इससे पहले पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की घोषणा की थी। उन्हें निर्देश दिया गया था कि बेहतर कार्य पर टिकट मिलेगा। उनमें से कई नामों में बदलाव किया गया है। आप प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में सिर्फ आठ महिलाएं हैं।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गंदी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय सहमति से प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है। इनमें से 150 सीटों की पहली लिस्ट जारी की गई है। केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिन योग्य उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है उनमें से 8 एमबाए, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डाक्टर, 8 पीएचडी, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा धारक हैं। वहीं जातियों की बात करें तो 55 ओबीसी, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं।

ि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here