उप्र: अलकायदा के पांच आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट

लखनऊ। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने वैश्विक आतंकवादी संगठन अलकायदा के पांच कथित आतंकियों के खिलाफ यहां की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ निवासी मुसीरुद्दीन, मिन्हाज अहमद, शकील, मुस्तकीम और मोहम्मद मोइद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

मामला पिछले साल जुलाई में लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए ने इसे फिर से दर्ज किया था।

अधिकारी ने कहा कि अहमद को अलकायदा के जम्मू-कश्मीर निवासी दो गुर्गों द्वारा ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि अहमद अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवत-उल-हिंद के लिए सदस्यों की भर्ती करने और आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश में उनके साथ शामिल हुआ। अधिकारी ने कहा कि उसने मुसीरुद्दीन को अलकायदा में भर्ती किया और उत्तर प्रदेश में आतंकवादी कृत्य करने के लिए उसे साजिश में शामिल किया।

अधिकारी ने कहा कि मुसीरुद्दीन और अहमद ने हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री हासिल की तथा भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से विस्फोटों को अंजाम देने के लिए संवेदनशील इलाकों की भी टोह ली।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि शकील, मुस्तकीम और मोइद ने अहमद तथा मुसीरुद्दीन की हथियार और गोला-बारूद हासिल करने में मदद की और इस तरह वे साजिश में पक्ष बन गए। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here