यूपी: अब सूर्यास्त के बाद भी होगा पोस्टमार्टम, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम होगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम कराने संबंधी आदेश जारी किया था। इसमें सभी राज्यों को सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था।

मंगलवार को एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने महानिदेशक स्वास्थ्य को भेजे आदेश में कहा कि सभी अस्पतालों में रात के समय भी पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था की जाए। जहां व्यवस्थाएं हैं, वहां रात में पोस्टमार्टम शुरू कर दिया जाए। अन्य स्थानों पर जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी।

महानिदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि इस फैसले से मृतकों के परिजनों को राहत मिलेगी। अंग प्रत्यारोपण को भी बढ़ावा मिलेगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि किसी तरह का कानूनी विवाद हो तो उसे साक्ष्य के तौर पर रखा जा सके।

हत्या, आत्महत्या, संदिग्ध मामलों, क्षत-विक्षत शव आदि का पोस्टमार्टम रात में नहीं होगा, लेकिन इन मामलों में कानून व्यवस्था से जुड़ी परिस्थितियां होने पर पैनल बनाकर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here