यूपी पंचायत चुनाव: बसपा के 17 बागी पार्टी से निष्कासित, पढ़िए पूरी ख़बर

गोरखपुर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बसपा से बागी होकर लड़ने या समर्थित प्रत्याशियों का विरोध करने वाले पांच पदाधिकारियों सहित 17 नेताओं निष्कासित किया गया है। निष्कासित नेताओं में जिला महासचिव विश्वजीत सिंह सैंथवार, जिला सचिव मनीष कुमार, जिला सचिव राजेंद्र राजभर, पूर्व सेक्टर प्रभारी जयकार प्रसाद, जिला सचिव सीताराम, पूर्व जिला सचिव महानंद गौतम, डॉ उपेंद्र प्रजापति, नरेश कुमार, तेज प्रताप उर्फ मुन्ना शाही, लालचंद, पंकज पांडेय, मुन्ना निषाद, बाबू लाल गुप्ता, प्रजापति शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, राम प्रताप यादव, लालमन यादव शामिल हैं।

दरअसल, पार्टी की ओर से टिकट वितरण को लेकर पांच सूची जारी की गई थी। इसमें कई नाम ऐसे हैं जिनका टिकट नामांकन के बाद काट दिया गया। उनकी जगह पार्टी ने दूसरे प्रत्याशियों को समर्थित उम्मीदवार बना दिया।

पूर्व में टिकट पाए नेताओं ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। पार्टी की ओर से मानीटरिंग के लिए जिला सेक्टर प्रभारी लगाए गए थे, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर 17 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम राही ने कहा कि पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया था कि जिसे टिकट मिला है वहीं अधिकृत समर्थित प्रत्याशी है। इसके अलावा किसी ने पार्टी का बैनर, झंडा इस्तेमाल किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो रिपोर्ट मिली है उसी आधार पर कार्रवाई कर शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here