यूपी पीसीएस फाइनल रिजल्ट घोषित, दिल्ली की संचिता टॉपर, देखें मेरिट लिस्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है। सोमवार, 12 अप्रैल 2021 को यूपीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट जारी किया। इसमें कुल 476 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

यूपी पीसीएस की लिखित परीक्षा के नतीजे 20 मार्च 2021 को जारी किए गए थे। कुल 845 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू की प्रक्रिया 01 अप्रैल से लेकर 08 अप्रैल 2021 तक चली थी।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 487 रिक्त पद भरे जाने थे। जिनके लिए 476 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित हुए हैं। दिल्ली की संचिता को पहला स्थान मिला है।

दूसरे स्थान पर लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित हैं। जबकि तीसरा स्थान हरियाणा के मोहित रावत को मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here