यूपी: बाइक टक्कर में दो की मौत, युवती सहित दो घायल

झांसी-ललितपुर हाईवे पर गुरुवार शाम दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में बाइक सवार दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। युवक की हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बबीना के घिसौली गांव निवासी अजय पाल सिंह (48) पुत्र राजा सिंह शाम करीब चार बजे डीजल लेने बाइक से बड़ौरा जा रहा था। घिसौली सर्विस रोड से होते हुए वह हाइवे पहुंचा, सामने से दूसरी मोटर साइकिल पर सवार दिलीप कुशवाहा (19) पुत्र दशरथ कुशवाहा निवासी गोंची खेड़ा (बबीना रूरल) पहुंच गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है शार्ट कट के चक्कर में दिलीप उस रास्ते पर आ गया। जगह काफी होने के बावजूद दोनों बाइक के रफ्तार में होने से उनके बीच भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर होने पर चारों सड़क पर जा गिरे। अजय बाइक पर अकेला था जबकि दिलीप के साथ उसकी मौसी की लड़की गुलशन एवं भाई जितेंद्र सवार थे। अजय एवं दिलीप के सिर में गहरी चोट आ गई। गुलशन एवं जितेंद्र भी लहूलुहान हो गए। अजय एवं दिलीप की मौके मौत हो गई। गुलशन एवं जितेंद्र को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत नाजुक होने पर जितेंद्र को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी संतोष अवस्थी के मुताबिक पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here