यूपी: खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार के प्रति वरुण गाँधी ने दिखाया आक्रोश

सहारनपुर में भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान टॉयलेट में खाना रखे होने का मामला अब गर्माने लगा है। इस बीच पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने इस मामले में कड़ा गुस्सा जताया है।

उन्होंने खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार के प्रति आक्रोश जताया है और सवाल किया है कि क्या खेलों का उद्धार करने के लिए उसे राजनेताओं और उनके प्रतिनिधियों से बचाकर रखना चाहिए।

गांधी ने दो घटनाओं के वीडियो ट्वीट किए। एक वीडियो सहारनपुर का है, जहां राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को जमीन पर खाना परोसा जा रहा है। वहीं दूसरे मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एलए गणेशन को हाल ही में कोलकाता में डुरंड कप के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान फोटो खिंचवाते समय भारतीय फुटबाल दिग्गज सुनील छेत्री को कथित रूप से हाथ से हटाकर किनारे करते हुए दिखाया जा रहा है।

उन्होंने सवाल किया, ”क्या भारतीय खिलाड़ियों की सफलता व्यवस्था की वजह से नहीं व्यवस्था के बावजूद है? खिलाड़ियों का लगातार होता अपमान देश के लिए शर्म की बात है। क्या भारतीय खेलों के उत्थान के लिए उन्हें राजनीति, राजनेताओं और उनके प्रतिनिधियों से दूर रखना चाहिए?”

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद सहारनपुर में भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान टॉयलेट में खाना रखे होने का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खबर का संज्ञान लेते हुए जनपद के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच जिलाधिकारी सहारनपुर को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here