हापुड़: जब विधायक को नाराज जनता ने सीवर के पानी में चलवाकर महसूस करवाया दर्द, वीडियो वायरल

यूपी के हापुड़ के गांव नानई में बीजेपी विधायक कमल मलिक का जनता ने जबरदस्त विरोध किया. विधायक को सड़क पर जमा सीवर के पानी में चलवाया गया. विधायक बनने के बाद चार साल तक गांव नानई में विधायक आए ही नहीं और न ही काम किया. जब गांव में विधायक सभा को संबोधित करने पहुंचे तो जनता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीण सभा छोड़कर चले गए और विधायक को वापस लौटना पड़ा. एनडीटीवी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यूपी के हापुड़ में बीजेपी विधायक के खिलाफ जनता का गुस्सा देखने को मिला. नानई गांव में जब विधायक कमल मलिक भाषण देने पहुंचे तो वहां की जनता नाराज हो गई. जिसके बाद गुस्साई जनता ने उन्हें सीवर के पानी में चलवाया. दरअसल कमल मलिक जब से विधायक बने हैं तब से एक बार भी वह गांव की हालत देखने नहीं पहुंचे. ना ही उन्होंनें गांव में कोई भी विकास करवाया है.

विधायक को सीवर के पानी में चलवाया

हालात ये हैं कि गांव में सड़क तक नहीं है. बारिश के मौसम में इन दिनों सीवर का पानी गड्ढों में जमा हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को उसी गंदे और बदबूदार पानी के बीच ही रहना पड़ रहा है. लेकिन विधायक जी ने जनता की सुध तक नहीं ली. अब जब हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर सीट से विधायक चार साल बाद गांव में पहुंचे तो जनता नाराज हो गई. गांव के लोग चाहते थे कि विधायक कमल मलिक भी वही दर्द महसूस करें तो हर दिन गांव के लोगों को महसूस करना पड़ता है है.जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें सीवर के गंदे पानी में चलवाया. इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाईं. जिसके बाद बीजेपी विधायक को सभा को छोड़कर वापस लौटना पड़ा.

जनता के गुस्से का शिकार हुए बीजेपी विधायक

विधायक की सभा में भी ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. साथ ही आज उन्होंने विधायक को सड़कों पर भरे गंदे पानी में चलने को मजबूर कर दिया. गांव वालों का आरोप है कि चार साल बीत जाने पर भी विधायक ने गांव की सड़क तक नहीं बनवाई है. इसी वजह से बारिश के दिनों में सड़कें पानी से भर जाती हैं. बीजेपी विधायक जनता के गुस्से का शिकार हो गए और उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा. यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में जनता के गुस्से का बीजेपी को बड़ा खामयाजा भुगतना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here