यूपीपीबीपीबी की मृतक आश्रित कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी

UP Police Constable Bharti Result 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीबीपीबी) लखनऊ ने दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों के लिए चल रही आरक्षी (Constable) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी पुलिस की इस कांस्टेबल भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार, सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को मृतक आश्रित के रूप में आरक्षी नागरिक पुलिस के 95 पदों पर सेवायोजन के लिए अनुमोदित अभ्यर्थियों का अधियाचन उपलब्ध कराया गया था। इसी क्रम में अभ्यर्थियों  की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 12 व 13 अप्रैल 2022 को संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा में शेष रह गए 18 अभ्यर्थियों की दौड़ 28 जुलाई को पूरी कराई गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपी पुलिस  की वेबसाइट पर 19 सितंबर को जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here