यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्जेक्टिव मोड में आयोजित की गई थी। 

आयोग ने परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। मेन क्वालिफाई करने वालों को इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार का 275 अंक होगा और इसमें कोई न्यूनतम अर्हता अंक नहीं होते हैं। उसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS, IRS और IRTS सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। इन उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथियां यथासमय अधिसूचित की जाएंगी, जो संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित की जाएंगी। व्यक्तित्व परीक्षण यानी साक्षात्कार का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। इससे पहले योग्य उम्मीदवारों को अनिवार्य तौर पर विस्तृत आवेदन फॉर्म यानी डीएएफ-2 भरना होगा। 

 उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि इन उम्मीदवारों की दावेदारी उनके सभी प्रकार से योग्य पाए जाने के अधीन अंतरिम है। उम्मीदवारों को अपनी पात्रता/आरक्षण दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र जैसे आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और अन्य दस्तावेज जैसे टीए फॉर्म आदि को उनके व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के समय प्रस्तुत करना होगा।

UPSC Civil Service Exam Mains Result 2022 ऐसे करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  1. संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. मुख्य पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
  4. पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here