यूपीटीईटी लीक पेपर: 3 आरोपी शामली और 2 प्रयागराज से गिरफ्तार

यूपीटीईटी लीक पेपर (UPTET Paper Leak Case) बेचने के मामले में तीन आरोपियों को शामली से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो लोगों को लीक करने के आरोप में प्रयागराज से अरेस्ट किया गया है. वहीं पेपर सॉव्ल करने वाले 16 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस (UP Police) की गिरफ्त से बाहर है. उसकी तलाश की जा रही है. बहुत ही जल्द वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा. शामली से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने शनिवार को UPTET का पेपर 5 लाख रुपये में मथुरा से खरीदा था. उन्होंने करीब 50 से 60 लोगों को पेपर बेचा था.

हर एक व्यक्ति से इन्होंने पेपर के बदले 50 से 60 हजार रुपये मिलने थे. बताया जा रहा है कि शामली से गिरफ्तार आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. ये लोग पहली बार इस तरह के अपराध में शामिल हुए हैं. यूपी एसटीएफ (UP STF)  जल्द ही मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. खबर के मुताबिक कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि लीक (Paper Leak) किया गया पेपर दूसरी शिफ्ट में होना था. एसटीएफ शक जता रही है कि पेपर आयोग या फिर एजेंसी से लीक किया गया है.

तकनीकी रुप से कमजोर तीनों आरोपी

बताया जा रहा है कि शामली से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी तकनीकी रुप से बहुत अच्छे नहीं हैं. आरोपी धर्मेन्द्र मलिक ग्रेजुएट है. वहीं रवि पवार नाम का शख्स सिर्फ बारहवीं पास है. तीसरा आरोपी मनीष मलिक आईटीआई कर चुका है. यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में यूपी सरकार बहुत ही सख्ती बरत रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि दोषियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. सभी दोषियों के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के केस दर्ज कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. सीएम योगी का कहना है कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी.

TET  पेपर को लीक होने की आशंका में रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी एडीजी लॉ एंड आर्डर नेकी तरफ से दी गई है. टीईटी पर्चा लीक में एसटीएफ ने कई आरोपियों को पकड़ लिया है और कारवाई चल रही है. प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 13 प्रयागराज से पकड़े गए हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) 1 महीने के अंदर ही UPTET परीक्षा का आयोजन करवाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here