प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तीसरे सालाना नेतृत्व सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब 2020 की शुरुआत हुई, क्या किसी ने सोचा था कि स्थितियां ऐसी बन जाएंगी? एक वैश्विक महामारी ने सभी को प्रभावित किया है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह महामारी हमारे लचीलेपन, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली और आर्थिक प्रणाली का परीक्षण कर रही है। वर्तमान स्थिति एक नई मानसिकता की मांग करती है, जिसका दृष्टिकोण विकास के लिए मानव केंद्रित हो।