भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में रविवार सुबह बम और आतंकवादी की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक जांच अभियान चलाया। करीब 42 मिनट तक चली सघन चेकिंग के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। स्थिति सामान्य पाए जाने पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 5:20 बजे रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि भागलपुर से आनंद विहार जा रही ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम या आतंकवादी मौजूद है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर रोका गया।

आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से ट्रेन के सभी कोचों और यात्रियों की गहन तलाशी ली। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर ट्रेन को सुबह करीब 6:40 बजे आगे रवाना किया गया।

अधिकारी ने बताया कि शादी के मौसम और त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। स्टेशनों और ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी की टीम लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।