नोएडा। गेझा के उच्च प्राथमिक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका पिंकी सिंह ने स्वास्थ्य और चुनावी जिम्मेदारियों के दबाव के कारण बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है। शिक्षिका ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि अब न तो वे अपने शिक्षण कार्य कर पाएंगी और न ही बीएलओ की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि उनके पास मौजूद निर्वाचन सामग्री किस अधिकारी को सौंपनी है।
पिंकी सिंह को पार्ट 206 में बीएलओ का कार्य सौंपा गया था, जिसमें 1179 मतदाता शामिल थे। अब तक उन्होंने 215 मतदाताओं का डाटा ऑनलाइन दर्ज किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने बताया कि पिंकी सिंह लंबे समय से अस्वस्थ थीं और थायरॉइड की समस्या के कारण पहले भी बीएलओ की ड्यूटी हटाने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन उनकी ड्यूटी जारी रही।
करीब 56 वर्षीय शिक्षिका पिछले 15 से 20 वर्षों से बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रही हैं और कभी उन्होंने ड्यूटी से इनकार नहीं किया। हालांकि, घर-घर जाकर सत्यापन करना और सीढ़ियां चढ़ना उनके स्वास्थ्य के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया था।
वहीं, जेवर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में देरी के चलते 17 बीएलओ के खिलाफ एसडीएम के आदेश पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अनियमितता और लापरवाही से गणना प्रपत्र पूरा करने में देरी हुई, जिससे प्रक्रिया प्रभावित हुई।
प्रशासन ने सभी बीएलओ को समय सीमा के भीतर प्रपत्र वितरण और संग्रह पूरा करने का निर्देश दिया है और कहा है कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रपत्र भरते समय सही और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची सटीक और अद्यतन रहे।