नगर के समीप रजवाहे की पटरी पर कॉलेज आ रहे छात्र से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे दिखाकर बाइक लूट ली। छात्र ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। वहीं, पुलिस ने बाद में उक्त लूट को चोरी में दर्ज कर लिया।

ग्राम राजपुर निवासी मयंक त्यागी पुत्र अनिल त्यागी नगर के कॉलेज में पढ़ता है। गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह बाइक से कॉलेज आ रहा था। तभी रजवाहे की पटरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे तमंचे दिखाकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। उसने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर बदमाशों की तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में पुलिस ने लूट को चोरी में दर्ज कर लिया।