मेरठ में रेलवे ट्रैक के पास चार दोस्त शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं एक युवक की जमकर पिटाई भी की गई।

मेरठ में नूरनगर हॉल्ट पर गुरुवार रात चार युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को ट्रेन के आगे धक्का देने की आशंका जताते हुए आसपास के लोगों ने एक युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद युवक भीड़ से निकलकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बताया गया है कि चार दोस्त रेल पटरी पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद तीनों दोस्त भागने लगे। आसपास के लोगों ने युवक को धक्का देने की आशंका जताते एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में यह युवक भाग निकला। बाद में पहुंची पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि मृतक युवक का नाम रिजवान था। उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस उसके दोस्तों की भी तलाश कर रही है।