चरथावल। बिरालसी–रोनी हरजीपुर रोड पर गुलदार दिखाई देने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। भाकियू नेता विकास शर्मा का कहना है कि उन्होंने देर रात सड़क पार करते हुए गुलदार को देखा और उसकी वीडियो भी रिकॉर्ड की। हालांकि वन विभाग और ग्रामीणों की लगातार तलाश के बावजूद अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
विकास शर्मा के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे वे कार से गांव लौट रहे थे। उसी दौरान बिरालसी से कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी से लगभग 30 मीटर आगे एक गुलदार सड़क पार करता दिखा। उन्होंने तुरंत मोबाइल निकाला और वीडियो बना ली। उनके मुताबिक, वाहन की लाइट पड़ते ही गुलदार पास वाले खेतों में गायब हो गया।
इधर, बीते तीन दिनों से क्षेत्र में गुलदार और उसके शावकों की मौजूदगी की चर्चाओं ने ग्रामीणों में डर का माहौल बना दिया है। वन विभाग की टीम लगातार सर्च कर रही है और एहतियातन बकरी बांधकर दूसरा पिंजरा भी लगाया गया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
ग्रामीण भी अपने स्तर पर लाठी-डंडों के साथ जंगल की तरफ सर्च कर रहे हैं, मगर गुलदार का सुराग नहीं लग पा रहा है। किसी संभावित हमले की आशंका से लोग रात के समय बाहर निकलने से बच रहे हैं।