मुजफ्फरनगर। लखनऊ में आयोजित 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के दौरान यूपीआई के माध्यम से सर्वाधिक 930 करोड़ रुपये के लेन-देन के साथ जिला सहकारी बैंक लिमिटेड को प्रथम स्थान पर रहने के लिए सम्मानित किया गया। बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह को केंद्रीय मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने पुरस्कार से नवाजा।
सहकारिता भवन, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों ने बैंक के कार्यों की सराहना की। बैंक के सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता अनिल कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ठाकुर रामनाथ सिंह ने कहा कि यह सफलता प्रबंध समिति के कुशल नेतृत्व और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि बैंक की मजबूत स्थिति और व्यापक पहुंच कर्मचारियों की प्रतिबद्धता का परिणाम है।