मुजफ्फरनगर। बढ़ती वायु प्रदूषण की समस्या ने स्वास्थ्य को चुनौती बना दिया है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे खतरनाक स्तर है। इससे विशेष रूप से अस्थमा और फेफड़ों के रोगियों के लिए गंभीर समस्याएं पैदा हो गई हैं।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने धंधेड़ा स्थित एमएसक्यू स्टील को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। विभाग का कहना है कि औद्योगिक धुआं और निर्माण स्थलों से उठती धूल वायु को गंभीर रूप से प्रदूषित कर रही है।

एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू होने के बावजूद भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. गीतेश चंद्रा ने बताया कि ठंड के मौसम में धुएं और धूल के कारण AQI लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी।

एक सप्ताह में वायु गुणवत्ता (AQI)

दिनांक AQI
08 नवंबर 278
09 नवंबर 305
10 नवंबर 270
11 नवंबर 240
12 नवंबर 205
13 नवंबर 301
14 नवंबर 356