मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर आत्महत्या के प्रयास के दो मामलों में पुलिसकर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप कर युवती और महिला सहित उनके बच्चों को बचा लिया। ये घटनाएँ मेरठ जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आईं।
शुक्रवार सुबह करीब दस बजे, रामराज थानाक्षेत्र के हैदरपुर गंगा बैराज पुलिस चौकी के समीप, हस्तिनापुर निवासी 27 वर्षीय महिला अपने चार साल के बेटे और 10 माह की बेटी के साथ गंगा बैराज पुल पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध गतिविधियाँ देख कर तुरंत महिला के पास जाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। महिला ने बच्चों सहित गंगा में कूदने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समय रहते सभी को बचा लिया।
इसी बीच, मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की इस्लामाबाद निवासी 21 वर्षीय युवती बस से उतरकर पुल किनारे खड़ी हुई और रोते हुए किसी से मोबाइल पर बातचीत कर गंगा में कूदने की कोशिश की। पुलिसकर्मी दौड़कर युवती को भी गंगा में छलांग लगाने से रोकने में सफल रहे।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह घरेलू कलह से परेशान होकर अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने आई थी। वहीं युवती ने कहा कि मीरापुर क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर निवासी एक युवक के साथ पिछले चार वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक पहले उससे निकाह करने के लिए कह रहा था, लेकिन अब वह शादी से इंकार कर रहा था। इसी वजह से युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस ने हस्तिनापुर निवासी महिला के पति को मौके पर बुलाकर महिला और उसके बच्चों को सुरक्षित परिजनों के पास भेज दिया। वहीं युवती के परिवार और उसके प्रेमी के परिजनों के बीच समझौता कराने के बाद युवती को भी सुरक्षित उनके परिजनों के पास सौंप दिया गया।