मुजफ्फरनगर। सोरम गांव में आयोजित सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने शुकतीर्थ पहुँचकर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द को आमंत्रण पत्र सौंपा और महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया। स्वामी ओमानन्द ने इस अवसर पर कहा कि सर्वखाप सोरम के महामंत्री चौधरी कबूल सिंह का स्वामी कल्याणदेव से गहरा आत्मिक संबंध था, और वे अक्सर गांधी पॉलिटेक्निक कुटिया में मार्गदर्शन लेने आते थे।

इस महापंचायत का उद्देश्य सामाजिक बुराइयों को दूर करना और समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाना बताया गया है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सर्वखाप पंचायतें समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं।

स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज, बघरा के उपप्रबंधक रमेश मलिक ने बताया कि 16 नवंबर को पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के हाथों चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा का अनावरण होगा। इस दौरान ओमदत्त देव, उदल सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।