उत्तराखंड: मां पूर्णागिरी मेले में बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत

उत्तराखंड के टनकपुर ने बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. टनकपुर अस्पताल के मेडिकल अफसर घनश्याम तिवारी ने बताया, “अस्पताल में लाए गए मरीज़ों में से 3 मरीज़ों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, इलाज के दौरान 2 महिलाओं की मृत्यु हो गई।” मृतकों में से 3 बहराइच के और 2 बदायूं के रहने वाले थे। अन्य 7 घायलों का इलाज चल रहा है: घनश्याम तिवारी, मेडिकल अफसर टनकपुर अस्पताल

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि  चंपावत में बहुत दुखद दुर्घटना हुई। मैंने जिलाधिकारी से बात की है, हमारी जिला प्रभारी रेखा आर्य प्रभावित परिवारों के साथ हैं। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है, उनकी पूरी सहायता की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here