उत्तराखंड: कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस और नई दिल्ली जनशताब्दी का संचालन शुरू, पहाड़ पर चलीं निजी बसें

देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन आज से दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रेनों के संचालन से यात्रियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।

स्टेशन अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर ने बताया कि देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस और देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 11 जून से शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर नई दिल्ली जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने भी आरक्षण कराया है।

आज से पहाड़ में चलीं निजी बसें

कोविड कर्फ्यू में यात्री क्षमता कम होने और किराया दोगुना न करने के विरोध में बंद निजी बसें सोमवार से चलनी शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स संयुक्त महासंघ ने यह निर्णय लिया है।महासंघ के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार ने 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ बस संचालन की अनुुमति दे दी है, इसलिए उन्होंने बस संचालन का फैसला लिया है।

पहाड़ में सभी बसें 14 जून से शुरू हो गई हैं।उन्होंने कहा है कि हर यात्रा से पहले और बाद में बसों का सैनिटाइज किया जाएगा। यात्री किराया व अन्य सभी नियम सरकार के मुताबिक यथावत रहेंगे।

इस निर्णय के बाद सोमवार से कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड, गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड, टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, यातायात और परिवहन संघ लिमिटेड, गढ़वाल मंडल कांट्रेक्ट कैरेज एसोसिएशन, रूपकुंड पर्यटन विकास समिति, सीमांत सहकारी संघ लिमिटेड, दूनवैली कांट्रैक्ट कैरेज एसोसिएशन, गढ़वाल मोटर यूजर्स लिमिटेड और गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय सहकारी समिति के तहत संचालित होने वाली बसों का संचालन शुरू हो गया है। इन सभी बसों को पहाड़ की लाइफलाइन माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here