भोपाल में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, दिव्यांगों के लिए शुरू हुआ स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर

कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सभी दिव्यांगों के लिए अलग टीकाकरण केंद्र नगर निगम द्वारा शुरू किया गया है। साथ विशेष सुविधा के साथ भोपाल में सोमवार को पहली बार दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई। दिव्यांगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए हम इन्हें 100 प्रतिशत ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है।

मध्यप्रदेश में अपनी तरह का यह पहला वैक्सीनेशन केंप था। सोमवार से दिव्यांगों के लिए टीकाकरण कैंप लगाया गया, जहां दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई गई। भोपाल जिला प्रशासन और एमपी टूरिज्म ने साथ मिलकर वैक्सीनेशन केंप की शुरुआत की है। इसे भोपाल के लोगों का जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है। 

सभी दिव्यांगों को वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचने में दिक्कत ना हो इसके लिए उन्हें बाकायदा पूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन सभी दिव्यांगजनों को घर से पिकअप और ड्रॉप की करने की सुविधा भी नगर निगम की और निशुल्क दी गई है। इस मौके पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद थे।

प्रशासन ने भोपाल में 8000 दिव्यांगों को टीका लगाने का रखा लक्ष्य
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल में करीब 8,000 के आसपास दिव्यांग हैं जिनका कोरोना टीकाकरण होना है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जून के अंत तक भोपाल में सभी दिव्यांगों को कोरोना वैक्सीन लगाना है। 

उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल शहरी क्षेत्र में इस सुविधा को शुरू किया गया है। लेकिन जल्दी ही ग्रामीण इलाकों में भी दिव्यांगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। पूरे जिले में 160 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। अभी तक राजधानी भोपाल में सोमवार को 42,211 लोगों का टीकाकरण लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here