ताज महल में भगवा ध्वज लहराने और शिव चालीसा पाठ का वीडियो वायरल

सोमवार को ताजमहल में भगवा ध्वज फहराने और शिव चालीसा का पाठ करने के वीडियो वायरल हुए। इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे तीन वीडियो में आधा दर्जन लोग नजर आ रहे हैं। इससे स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। इससे पूर्व भी दशहरा पर ताजमहल में भगवा ध्वज फहराया गया था।

सोमवार को इंटरनेट मीडिया में ताजमहल में भगवा ध्वज फहराने के वीडियो वायरल हुए। इनमें एक वीडियो 23 सेकेंड और दूसरा 14 सेकेंड का है। इनमें ताजमहल के उद्यान में बेंच पर बैठे और उसके आसपास खड़े आधा दर्जन युवक जेब से भगवा ध्वज निकालकर उसे फहराते और शिव चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले युवक की आवाज सुनाई दे रही है। एक अन्य 12 सेकेंड के वीडियो में युवा हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने इंटरनेट मीडिया में वायरल किए वीडियो के साथ ताजमहल में एक बार फिर भगवा ध्वज फहराने की बात कही है। इससे पूर्व उन्होंने दशहरा पर भी भगवा ध्वज फहराया था। स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) देखती है। पर्यटकों को सुरक्षा जांच के बाद ही स्मारक में प्रवेश दिया जाता है। इसके बावजूद स्मारक में ध्वज पहुंचने से सुरक्षा पर सवाल खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here