विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखा पत्र, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अब सक्रिय हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रोहिणी सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली लागू करने का आग्रह किया।

पत्र में भाजपा विधायक ने कहा है, उच्च न्यायालय हाल के दिनों में दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब स्थिति पर प्रमुखता से बोला है। दिल्ली में योजनाओं के कार्यान्वयन से उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही आम जनता को राहत मिल सकती है। 

दोनों सरकार के बीच विवाद होने से दिल्ली में लागू नहीं हो पाई यह योजना
केंद्र सरकार ने साल 2021 में पीएम-एबीएचआइएम योजना शुरू की थी। इसके तहत दिल्ली को 2406 करोड़ से 1139 शहरी स्वास्थ्य व वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य लैब व दस क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने थे लेकिन दोनों सरकार के बीच विवाद होने से दिल्ली में यह योजना लागू नहीं हो पाई। नई सरकार बनने पर दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here