जो इंजन कदम-कदम पर टॉस करके चलता हो उससे पंजाब का क्या हाल होगा- अनिल विज का कांग्रेस पर तंज

पंजाब की सियासत में मचे घमासान के बीच आज चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री बनते ही चन्नी भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बड़ा तंज कसा है। विज ने पंजाब में कांग्रेस किसे मुख्यमंत्री बनाए अपनी गाड़ी पर कौन सा इंजन लगाए यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, परंतु जो इंजन कदम-कदम पर टॉस करके चलता हो उससे पंजाब का क्या हाल होगा उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन की वजह से बन्द रास्तों पर संज्ञान लिया तो हरियाणा सरकार ने रास्ते खुलवाने और किसानों के साथ बातचीत के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया। बीते रोज हाई लेवल कमेटी ने किसानों के साथ बैठक बुलाई थी , लेकिन इस बैठक में एक भी किसान नेता नहीं पहुंचा। जिसे लेकर आज हरियाणा के गृह मंत्री ने प्रतिक्रिया दी। अनिल विज ने कहा कि ये किसानों की मर्जी है हमने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाई लेवल कमेटी गठित की ताकि दिल्ली जाने वाले रास्ते को खुलवाया जाए और लोगों की दिक्कत का समाधान हो। विज ने कहा कि बातचीत प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है और हम उच्चतम न्यायालय को बता देंगे कि हमने प्रयास किया था। 

इसके साथ उन्होंने कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में जो हो रहा है या करवाया जा रहा है वो दीपेंद्र हुड्डा जैसे लोग ही करवा रहे हैं। इस आंदोलन में अगर कांग्रेस का एजेंडा न हो और जो जगह जगह हिंसक घटनाएं न हों तो आंदोलन आंदोलन है। आंदोलन पर कांग्रेस का एजेंडा हावी है और कांग्रेस के इशारे पर ही भाजपा के कार्यक्रमों को अवरुद्ध किया जाता है। इसलिए कांग्रेस दोषी है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here