ग्रामीणों ने पानीपत-खटीमा मार्ग पर लगाया तीन जाम घंटे

मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों ने डिवाइडर में कट न दिए जाने से नाराज होकर हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीण बीच हाईवे जाम कर धरना देकर बैठ गए। नाराजगी जताई कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई गई लेकिन 2 साल बाद भी डिवाइडर में कट नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणों को सड़क के आरपार जाने में दिक्कत हो रही है।

मुजफ्फरनगर nh-58 मै पिन्ना बाईपास के माध्यम से रामपुर तिराहा तक सड़क निकाली गई है। हाईवे फोरलेन सड़क गांव पीनना से लेकर बान नगर को होते हुए रामपुर तिराहा क्षेत्र को आपस में जोड़ रही है। करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुए फोरलेन हाईवे पर गांव बान नगर के सामने डिवाइडर में कट नहीं दिया गया है। डिवाइडर में कट देने की मांग को लेकर गांव बांन नगर और आसपास के लोग 2 वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने हाईवे पर किया धरना शुरू
ग्रामीण सुंदर ने बताया कि हाईवे में कट न दिए जाने की मांग को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से गांव वाले गुहार लगा चुके हैं। हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों को भी कई प्रार्थना पत्र दिए गए। लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को परेशान ग्रामीणों ने हाईवे पर धरना शुरू कर दिया।

नगर के सामने हाईवे में नहीं दिया कट
बताया कि उनकी मांग है कि गांव बांन नगर के सामने हाईवे में कट दे दिया जाए। जिससे गांववासी अपने कृषि यंत्रों को लेकर इधर से उधर जा सके। गांव वालों का कहना है कि उनकी जमीन हाईवे के पार हैं। कृषि यंत्र और खेती किसानी का सामान लेकर खेतों पर जाने का प्रयास करते हैं तो हाईवे होने के कारण उन्हें समस्या होती है। मांगी गई की तुरंत ही हाईवे के बीच डिवाइडर में कट दे। जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here