टी-20 रिटायरमेंट से वापसी को तैयार विराट कोहली, बस रखी एक शर्त

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट संन्यास ले लिया था. उन्होंने युवा पीढ़ी को मौका देने के लिए टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब उन्होंने एक चौंकाने वाली बात कही है. दरअसल, कोहली ने कहा है कि वो अपना रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी है. आइये जानते हैं क्या है वो शर्त और कोहली ने क्यों दोबारा टी20 इंटरनेशनल खेलने की बात कही है?

क्या है कोहली की शर्त?

दरअसल, विराट कोहली आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से 15 मार्च को जुड़े. फ्रेंचाइजी ने उनके आने के साथ ही एक इवेंट का आयोजन किया. इस दौरान ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने और उनके खेलने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में ही कोहली ने टी20 की रिटायरमेंट वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं ओलंपिक खेलने के लिए रिटायरमेंट वापस नहीं लूंगा. लेकिन टीम इंडिया फाइनल पहुंचती है और हमलोग गोल्ड मेडल के लिए मैच खेल रहे होंगे तो उस एक मैच के लिए दोबारा खेल सकता हूं. मेडल लूंगा और वापस घर आ जाउंगा. ओलंपिक मेडल जीतना शानदार रहेगा.’

हालांकि, कोहली ने दोबारा इस फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जताई है, लेकिन उनकी वापसी मुश्किल लगती है. उन्होंने ये बातें मजाकिया अंदाज में कही थी. इसका मतलब है कि वो इस तरह की कोई घोषणा नहीं करने वाले हैं. इस इवेंट में उन्होंने क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की.

बताया रिटायरमेंट प्लान

विराट कोहली ने खुलासा किया कि वो रिटायरमेंट के बाद क्या करने वाले हैं. कोहली ने कहा फिलहाल उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि वो क्या करेंगे. लेकिन हो सकता है कि वो ज्यादा से ज्यादा घूमने की कोशिश करें. कोहली ने जब अपने टीममेट से यही सवाल पूछा तो उनका भी सामने से यही रिप्लाई आया. विराट कोहली ने कहा, सच कहूं तो मैं नहीं जानता कि रिटायरमेंट के बाद मैं क्या करूंगा. हाल ही में मैंने एक टीममेट से यही सवाल पूछा और मुझे यही रिप्लाई मिला. हां, लेकिन शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here