रन मशीन और चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. आईपीएल 2025 में वह बल्ले से रनों की बारिश करते हुए दिख रहे हैं. 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने टी20 मैच में अर्धशतकों का शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कुछ दिन पहले विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13000 रन रन पूरे किए थे. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बने थे. अब अर्धशतकों का शतक लगाकर भी कुछ ऐसा ही कमाल उन्होंने कर दिखाया है.
पहले भारतीय बने कोहली
टी20 में अर्धशतकों का शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गेंद शानदार छक्का लगाकर अपना 100वां टी20 अर्धशतक पूरा किया. कोहली अब टी20 क्रिकेट में 100 या उससे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने किया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 45 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 छ्क्के और 4 चौके शामिल हैं.
यह विराट कोहली का आईपीएल में 66वां अर्धशतक है. इस मामले में भी वह डेविड वार्नर के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. इसके बाद शिखर धवन का नंबर आता हैं. उन्होंने 53 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली ने टी20 में अपने 405वें मैच यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 405 मैचों की 387 पारियों में 13134 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 100 अर्धशतक शामिल हैं. इस सीजन में कोहली के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन के 6 मैचों की 6 पारियों में 61.00 की औसत से 248 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
किंग कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 256 मैचों में आठ शतकों के साथ 8168 रन बनाए हैं. उन्होंने 405 मैचों की 387 पारियों में 13134 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 100 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में उन्होंने अब तक 258 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.09 की औसत से 8248 रन बनाए. इसमें 8 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट ने 125 मैचों में 137.04 की स्ट्राइक रेट और 48.69 की औसत से 4188 रन बटोरे हैं. इनमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.