विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश के हिंदुओं पर हमले का कड़ा रोष जताया

विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान बांग्लादेश में मंदिरों और हिंदू आराध्य देवों की प्रतिमाओं पर (Hindu Community in Bangladesh) हमले की घटनाओं की घोर निंदा करते हुए आक्रमणकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही तथा हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है. विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे (Milind Parande)  ने एक बयान जारी कर बांग्लादेश की सरकार से हिंदुओं को सुरक्षा देने और जिहादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदायके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में गुरुवार को बताया गया, बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. इसके बाद हुए दंगों में तीन लोग मारे गए हैं और कई अन्य लोग घायल हुए हैं. ये देखते हुए सरकार को 22 जिलों में अर्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा है.

विहिप महामंत्री ने हिंदुओं पर हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने गुरुवार को कहा है कि चिटगांव डिवीजन के कोमिल्ला क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा मंडप के बाहर हनुमान जी की प्रतिमा पर रात के अंधेरे में षड्यंत्रपूर्वक कुरान की प्रति रखे जाने तथा सुनियोजित ढंग से जगह-जगह दुर्गा पूजा मंडपों की प्रतिमाओं को चकनाचूर किया जाने से हिन्दू समाज बेहद आहत है. उन्होंने कहा कि समाचार आ रहे हैं कि वहाँ हिंदुओं को बर्बरतापूर्वक यातनाएं देने का क्रम जारी है. मंदिरों, पूजा मंडपों पर हुए हमलों में अभी तक कम से कम दो हिंदू अल्पसंख्यकों की मृत्यु हो चुकी तथा 500 से अधिक घायल हुए हैं. दुर्गा पूजा त्यौहार के दौरान प्रतिमाओं के निरादर की घटनाएं बांग्लादेश में और भी कई स्थानों पर हुई हैं. स्थानीय उग्रवादी व आतंकी संगठनों के कथित आह्वान के कारण हिंदुओं पर वहां अभी और आक्रमणों के अंदेशे को देखते हुए वहां की स्थितियां और बिगड़ने की संभावना है. इस कारण बांग्लादेश का अल्पसंख्यक समाज और भी भयभीत है.

जिहादियों पर अंकुश लगाने और पीड़ित हिंदुओं मुआवजा देने की मांग की

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार अपने अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जिहादियों पर अंकुश लगाए तथा पीड़ित हिंदुओं के नुकसान की भरपाई और मृतकों व घायलों को उचित मुआवजे की व्यवस्था करे. परांडे ने आज कहा कि भारत सरकार के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भी वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के जान-माल और उनकी धार्मिक मान्यताओं की सुरक्षा हेतु बांग्लादेश सरकार पर उचित कार्रवाई के लिए दबाव बनाना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र और उसकी संबंधित एजेंसियों के इस विषय पर मौन पर भी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा की जब बात आती है तो ये कार्यवाही से पीछे क्यों हट जाते है? बांग्लादेश सरकार जिहादियों की अबिलंब गिरफ़्तारी व कड़ी सजा के साथ भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने हेतु कठोर कदम सुनिश्चित करे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विश्व हिंदू परिषद समेत समस्त हिंदू समाज बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं के साथ खड़ा है तथा हम उनकी हर-संभव मदद करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here