64MP कैमरा और 4,000mAh बैटरी के साथ आ रहा Vivo Y73 स्मार्टफोन

चीन की फोन निर्माता वीवो भारत में Y-सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम Vivo Y73 होगा। यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है, जिसके आगे ‘coming soon’ लिखा है। कंपनी के टीजर में फोन का रियर पैनल भी देखा जा सकता है, जिससे पता लगता है कि यह रैक्टेंगुलर कैमरा पैनल के साथ आएगा। तो आइए जानते हैं फोन के संभावित फीचर्स के बारे में:

क्या होगी कीमत
बता दें कि फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारी पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। Mysmartprice के अनुसार, भारत में Vivo Y73 स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 20,999 रुपये हो सकती है। यानी यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन रहने वाला है। 

Vivo Y73 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y73 स्मार्टफोन 6.44-इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, और HDR 10 सपोर्ट के साथ आएगा। फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी होगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर Redmi Note 10S और Infinix Note 10 Pro जैसे फोन्स में भी मौजूद है। 

कंपनी इस फोन को कई मेमोरी ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड का भी सपोर्ट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का दो अन्य सेंसर भी मिलेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here