वीवो की वी23 सीरीज का फोन Vivo V23e 5G मिल रहा है 5,000 रुपये सस्ते में

वीवो की वी23 सीरीज सदाबहार सीरीज है। इस सीरीज के तहत कई सारे फोन लॉन्च हुए हैं। इस सीरीज का एक फोन Vivo V23e 5G है जो फिलहाल 5,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। दरअसल वीवो ने Vivo V23e 5G पर समर स्पेशल ऑफर के तहत 5,000 रुपये कैशबैक देने का एलान किया है। Vivo V23e 5G को हाल ही में भारत में एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे भी हैं। इस फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Vivo V23e 5G की नई कीमत

Vivo V23e 5G की कीमत 25,990 रुपये है और इसे 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। 10 मई तक समर स्पेशल ऑफर के तहत यदि आप ICICI कार्ड, IDFC कार्ड, One कार्ड और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 20,990 रुपये हो जाएगी। फोन को वीवो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Vivo V23e 5G की स्पेसिफिकेशन

Vivo V23e 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर,  8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Vivo V23e 5G का कैमरा

फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए Vivo V23e 5G में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo V23e 5G की बैटरी

Vivo V23e 5G में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo V23e 5G में 4050mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की FlashCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here