बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बार फिर मौका आ गया है आमना-सामना का। आज को रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव है।
इस बूथ पर बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प
रूपौली विधानसभा के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के भंगड़ा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 75 और 76 पर पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प हुई है। पुलिस की मानें तो बूथ के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने हटने को कहा तो बहस शुरू हो गई। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में चुनाव में ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी (एसएचओ) तारकेश्वर सिंह सहित एक सिपाही घायल हुए हैं। एसएचओ ने कहा कि भीड़ हटाने में कहासुनी हो गई। जिसके बाद लोग पुलिस के जवान से उलझ गए। ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसे नियंत्रित करने में जुटे एसएचओ पर ग्रामीणों ने बांस और बल्ली से हमला कर दिया। जिसमें एसएचओ का सर पर काफी चोटे आई है। जबकि सिपाही को मामूली चोट आई है।
दोपहर एक बजे तक 39.36 प्रतिशत मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर एक बजे तक बिहार में 39.36% मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बूथ पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
रूपौली विधानसभा के बूथ संख्या 235 के पास हंगामा
रूपौली विधानसभा के गोरियर गांव स्थित बूथ संख्या-235 के पास वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया। वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के पर्यवेक्षक के बीच कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद बढ़ती भीड़ को काबू में करने को लेकर ग्रामीण और पुलिस उलझ गए। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसको देखते जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है।
राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने किया मतदान
राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी बीमा भारती समेत सभी दल के प्रत्याशियों ने मतदान किया। जदयू, राजद और निर्दलय प्रत्याशी ने अपनी अपनी जीत का दावा किया। राजद उम्मीदवार बीमा भारती भी वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कई सारे काम किए हैं। उनकी जीत तय है। जिस तरह से मैनें विकास किया है, जनता विकास के मुद्दे पर वोटिंग कर रही है। जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने कहा कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर वोट करने पहुंचे हैं। मतदाताओं के काफी उत्साह दिख रहा है। क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे। प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होंगी।
भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है
जिला प्रशासन ने कहा कि अभिषेक रंजन वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय उप समाहर्ता डेजी रानी तथा स्वाति कुमारी एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 की विभिन्न गतिविधियों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार समय 11.00 बजे पूर्वाह्न तक 18.48% मतदान हुआ है।