सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

आज सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की तीन तो उत्तराखंड की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज और कुछ नए चेहरे भी किस्मत आजमा रहे हैं।

रायगंज विधानसभा सीटः मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है- मानस कुमार

रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने कहा, “मतदान सुचारू रूप से चल रहा है… हम चाहते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो और हर कोई अपना वोट डाल सके… टीएमसी ने 2-4 बूथों पर गड़बड़ी करने की कोशिश की लेकिन हमने उसका विरोध किया और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.”

यहां हो रहा मतदान

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने मतदान किया।

टीएमसी पर गड़बड़ी करने का आरोप

बंगाल के रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने कहा, ‘मतदान सुचारू रूप से चल रहा है… हम चाहते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो और हर कोई अपना वोट डाल सके… टीएमसी ने 2-4 बूथों पर गड़बड़ी करने की कोशिश की लेकिन हमने उसका विरोध किया और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।’

होशियार सिंह ने मतदान किया

देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं। देहरा सीट से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने कांगड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हिमाचल के इतिहास में सबसे रोमांचक और कठिन चुनाव रहा है। जहां एक ओर पूरी सरकार, उनकी मशीनरी और मुख्यमंत्री खुद हैं और एक तरफ होशियार सिंह है, मुकाबला कड़ा है… फर्क यह है कि उनके साथ प्रशासन है और हमारे साथ जनता है… इन्होंने (राज्य सरकार) देहरा की जनता को डराने, धमकाने की कोशिश की लेकिन देहरा की जनता न डरती है, न झूकती है, जब नतीजे आएंगे तब उन्हें जवाब मिल जाएगा।’

प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का: मंडल 
रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे। प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होगी। पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है। हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here