बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून: ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद पश्चिम बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून बंगाल में लागू नहीं होगा. हम इसका समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां राजनीतिक फायदा उठाना चाहती हैं. हम किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते. वक्फ कानून के विरोध में कल मुर्शिदाबाद में जबरदस्त हिंसा हो गई थी

ममता ने ट्वीट कर कहा कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई अधार्मिक व्यवहार न करें. हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे न भड़काएं. जिस कानून के खिलाफ लोग आंदोलन कर रहे हैं, वह हमने नहीं बनाया है. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है इसलिए केंद्र सरकार से जवाब मांगा जाना चाहिए.

‘हम हिंसा का समर्थन नहीं करते’

ममता ने आगे कहा कि हमने इस मामले में अपनी स्थिति साफ तौर पर बता दी है. हम इस कानून का समर्थन नहीं करते. यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा तो दंगे क्यों? याद रखें कि हम दंगे भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उसके उकसावें में न आएं. सभी लोग शांति और सद्भाव बनाए रखें. यही मेरी अपील है.

मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवा बंद

पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाके मुर्शिदाबाद में कल यानी शुक्रवार को वक्फ कानून के विरोध में मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान आगजनी की गई. पुलिस के वाहनों पर पथराव किया गया. हिंसा के सिलसिले में 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार सुबह भी स्थिति तनावपूर्ण रही. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here