शराब तस्करी का वांछित आरोपी गिरफ्तार, परिवहन विभाग ने वसूले 42.61 लाख के चालान

सिरोही पुलिस एवं बाड़मेर डीएसटी टीम द्वारा पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 385 कार्टन की तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को आबूरोड रीको पुलिस द्वारा ट्रक में गुजरात ले जाई जा रही पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की शराब में 385 कार्टन जब्त कर दोआरोपियों दिनेश कुमार और पुखराज को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले सांजटा, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी श्रवण कुमार पुत्र सवाईराम जाट वांछित था। इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। सिरोही पुलिस एवं बाड़मेर डीएसटी टीम द्वारा आरोपी श्रवण कुमार को दस्तियाब कर गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत, कांस्टेबल मांगीलाल, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश, साईबर सैल सिरोही के कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, रमेशकुमार, डीएसटी बाड़मेर के कांस्टेबल प्रेमाराम, निम्बाराम, मालाराम, संदीप कमांडो एवं सरूप सिंह शामिल रहे।

उधर, जिला परिवहन कार्यालय सिरोही को वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्य को प्राप्ति करने के लिए कार्यालय के अधीन कार्यरत तीनों उड़नदस्तों को सिरोही-पाली एवं सिरोही-रेवदर मार्ग पर संघन जांच अभियान चलाकर बकाया कर वसूली एवं मोटरवाहन अधिनियम का उल्लंघन कर संचालित वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को पाबन्द किया गया है। माह मार्च 2025 में दिनांक 01.03.2025 से 03.03.2025 तक उड़नदस्तों द्वारा विभिन्न अपराध कारित वाले वाहनों के विरूद्ध कुल 1315 चालान बनाकर कुल रुपए 42.61 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है। भारी वाहनों का वित्तीय वर्ष 2025-26 कर अग्रिम कर जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है। अतः समस्त भार वाहन चालन/स्वामियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि तक कर जमा करवा दें। 15 मार्च 2025 तक जमा नहीं करवाने वाले वाहनो को जब्त करने की कार्यवाही की जावेगी। भार वाहनों मालिकों की सुविधार्थ 14 तारीख धुलण्डी अवकाश के अतिरिक्त सभी राजकीय अवकाश के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here