डिटेक्टिव स्टाफ टीम द्वारा गज्जू गैंग के वांछित और नामी बदमाश गिरफ्तार

हरियाणा व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे गज्जू गैंग के वांछित और नामी बदमाश को हरियाणा के जींद जिले में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने जींद के नए बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलदंशहर जिले के गोपालपुर निवासी जसविंदर उर्फ खन्नू के रूप में हुई।

आरोपी के खिलाफ हरियाणा व  उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत ने भगौड़ा करार दिया हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। 

डिटेक्टिव स्टाफ  इंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए सफीदों रोड पुल के पास शनिवार शाम को मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ नए बस स्टैंड के पास खड़ा है। टीम मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।

किंतु पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी से 315 बोर की अवैध पिस्तौल व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन जींद में मामला दर्ज किया गया व पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वह गज्जू गैंग का सदस्य है। आरोपी ने मार्च माह में उत्तरप्रदेश के सूरजपुर थानाक्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर एक छात्र का अपहरण कर स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था, तभी से वह फरार चल रहा था। 

आरोपी पर ये मामले हैं दर्ज 
आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सूरजपुर थाना में हत्या का प्रयास, गुरुग्राम के भोंडसी में दो मामले एनडपीएस व प्रिजनर एक्ट, गुरुग्राम के सेक्टर 17 व 18 थाने में शस्त्र अधिनियम, सूरजपुर में ही संपत्ति पर कब्जा करने और लूट की वारदात को अंजाम देने, तावडू थाने में चोरी, सिकंदराबाद थाने में लूट व जान से मारने की धमकी देने सहित कई मामले दर्ज हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here