मप्र में जावेद हबीब के सेंटर बंद करने की चेतावनी

हेयर स्टाइलिंग पर सेमिनार के दौरान ब्यूटीशियन के बालों पर थूकने के मामले में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की माफी के बाद भी मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जावेद हबीब के सेंटर बंद करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि यह वीडियो इंदौर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के लिए है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जावेद हबीब एक ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता की हेयर स्टाइलिंग कर रहे हैं। इसमें उसने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका। मैं इसका विरोध करता हूं। अधिकारियों से निवेदन है कि इंदौर में जावेद हबीब के कुछ सैलून चल रहे हैं। एक ट्रेनिंग सेंटर भी चल रहा है। 48 घंटे के अंदर इसके नाम से चल रहे सभी संस्थानों को बंद किया जाए। हम इंदौर में इसके संस्थान नहीं चलने देंगे। अगर 48 घंटे में इसके सेंटर बंद नहीं किए तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। 

क्या है मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जावेद हबीब बड़ौत की एक ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता के बालों को स्टाइल देते हुए उन पर थूकता दिख रहा है। पूजा गुप्ता की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के मंसूरपुर पुलिस थाने में जावेद हबीब के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी वायरल वीडियो की सच्चाई जांचने को कहा है। इस पर जावेद हबीब ने गुरुवार रात को सफाई जारी की थी। उन्होंने कहा कि मेरे सेमिनार में कुछ शब्दों को लेकर लोगों को ठेस पहुंची है। आपको सच्ची में ठेस पहुंची है, हर्ट हुए हैं तो माफ करो ना। सॉरी, दिल से माफी मांगता हूं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here