मौसम अपडेट: मेरठ और आसपास के जिलों में आज बारिश होने की संभावना

मेरठ, मौसम अपडेट सोमवार को मेरठ और आसपास के जिलों में सुबह ही शुरुआत सूरज की तेज किरणों के साथ हुई। हालांकि आसमान पर बादल भी नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश होने की संभावना है। इसके पूर्व रविवार को भी मौसम रंग बदलता रहा था। कल भी आसमान पर बादल गश्‍त करते नजर आए थे। कल दिन में तामपान में बढ़ोत्‍तरी देखी गई। रविवार को मेरठ तो नहीं पर कुछ अन्‍य जिलों में दिनभर आसमान पर बादल मंडरा रहे थे।

बिजनौर जिले में शनिवार तड़के से ही जनपद के मौसम में बदला हुआ सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रहे। काले घने बादलों के बीच शुरू हुई बारिश। सुबह के समय छाई अंधेरी। हवा के साथ हुई बारिश से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। पिछले कई दिनों से मौसम में गर्मी और उमस के कारण लोगों का बुरा हाल था। अब रविवार को बारिश होने का अनुमान है।

आज बारिश होने की पूरी संभावना 

पहले बारिश की संभावना 12 जून से थी लेकिन अचानक इसकी तीव्रता में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसका असर यह रहा कि 10 जून की रात ही आंधी बारिश देखने को मिली। गुरुवार को आर्द्रता का अधिकम प्रतिशत 72 और न्यूनतम प्रतिशत 56 रहा जो पिछले दिनों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक था। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून तक लगातार दिन में एक या दो बार बारिश के स्पैल आएंगे। तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here