मध्यप्रदेश में आज फिर से बदलेगा मौसम, दो दिन रहेगा असर

मध्यप्रदेश में अगले दो दिन मौसम बदला रहेगा। मार्च में सातवां वेदर डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होगी। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना है। भोपाल में लगातार दो दिन हल्की बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर में भी असर दिखेगा। इससे पहले बुधवार को गर्मी का असर तेज रहा। कई शहरों में पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा।

मार्च में अब तक छह पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं, जबकि 30-31 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा। जिसका असर 1-2 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को ही मौसम में बदलाव होने की बात कही है।

पिछले 24 घंटे में कहां – कितनी बारिश

पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश हुई है। बालाघाट शहर में 0.78, बालाघाट के मुरझाड़ में 0.43, मंडला के मोहगांव में 0.16, अनूपपुर के जैतहरी में 0.12, बेनीबारी में 0.09, जबकि अनूपपुर शहर के उत्तरी हिस्से में 0.04 इंच पानी गिरा।

इसलिए बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 30 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव होगा। इसका असर 30 और 31 मार्च को मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इस कारण प्रदेश के कई शहरों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। गरज-चमक की स्थिति भी बनेगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर तेज होगा।

कब, कहां बारिश

30 मार्च : भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर संभाग के साथ भिंड, उज्जैन, रतलाम, देवास और शाजापुर जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। इसी दिन राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, मुरैना और श्योपुरकलां में 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी।

31 मार्च : भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के साथ श्योपुरकलां, शहडोल और उमरिया जिले में असर देखने को मिलेगा। सागर, रीवा और ग्वालियर संभाग के साथ भिंड-मुरैना, अनूपपुर में 40 से 50Km प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चल सकती है।

भोपाल में दो दिन बारिश, फिर बादल रहेंगे

राजधानी में अगले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होगी। इस दौरान दिन का पारा 35 और रात में 19 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, 1 और 2 अप्रैल को बारिश तो नहीं होगी, लेकिन बादल छाए रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here