पंजाब : लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट में कोयले की चक्की की चपेट में आए वेल्डर की मौत

बठिंडा के गांव लहरा मोहब्बत में स्थित श्री गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट में कोयले की चक्की की चपेट में आने से वेल्डर परमिंदर सिंह निवासी गांव महिराज की मौत हो गई। इस घटना के बाद थाना नथाना में थर्मल प्लांट के एसडीओ समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।

भुच्चो पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर जगरूप सिंह ने बताया कि परमिंदर सिंह निवासी गांव महिराज गांव लहरा मोहब्बत में स्थित श्री गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट में प्राइवेट तौर पर बतौर वेल्डर काम करता था। सोमवार रात को वह थर्मल प्लांट में स्थित कोयले की चक्की के पास वेल्डिंग कर रहा था तो अचानक किसी ने कोयले की चक्की को चालू कर दिया, जिसकी चपेट में आने से परमिंदर की मौत हो गई। 

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को चक्की से बाहर निकलवाया और थर्मल प्लांट से संबंधित पंकज शर्मा, एक एसडीओ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। मामले में अभी तक किसी की भी गिरफतारी नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here